अभ्यास प्रश्न पत्र- हिंदी ( कक्षा 12 )
1 ) अखबार का मुख्य दायित्त्व होता है –
i.
पाठको को सूचना देना
ii.
पाठकों को जागरुक और शिक्षित करना
iii. पाठकों का मनोरंजन करना
iv. उपर्युक्त सभी
2) उलटा पिरामिड शैली के संदर्भ में
कौन सा वाक्य असत्य है ?
i.
इस शैली में क्लाइमेक्स सबसे आखिर में आता है
ii.
यह सबसे लोकप्रिय और बुनियादी शैली है
iii.
यह कथा-लेखन के एकदम विपरित होती है
iv. इसे तीन हिस्सों में बाँटा जाता है
3) अखबार की आवाज माना जाता है –
i संपादकीय को ii फीचर को
iii रिपोर्ट को iv समाचार को
4) समाचार लेखन के ककार होते हैं –
i पाँच ii चार
iii छह iv सात
5) समाचार संगठन में काम करने वाला
नियमित वेतनभोगी कर्मचारी होता है ---
i अंशकालिक
पत्रकार ii
फ्रीलांसर
iii पूर्णकालिक पत्रकार iv स्तंभ लेखक
6 ) 'उषा' दिन का कौन-सा समय होता है?
i प्रभात ii दोपहर
iii संध्या iv रात्रि
7 ) 'उषा' कविता में किस
रंग की खड़िया चाक मलने की बात कही गई है?
i नीली ii पीली
iii सफेद iv लाल
8) काव्यांश में कहाँ की सुबह का
गतिशील चित्रण किया है ?
i ग्रामीण ii नगरीय
iii मध्यवर्ग iv निम्नवर्ग
9) गोरवर्ण देह के झिलमिलाने को
किसके समान बताया गया ?
i.
नीले जल को
ii.
सुबह के सूर्य को
iii.
सूर्य के प्रतिबिंब को
iv. समुंद्र में नहाते व्यक्ति को
10) भोर के समय आसमान में उत्पन्न रंग-बिरंगे वातावरण को कवि ने किसकी संज्ञा दी है?
i इंद्रधनुष की ii जादू की
iii चित्रकारी की iv प्रकृति सम्मोहन की
11) लुट्टन ने किसे और कहाँ के दंगल में हराया था?
i.
चाँदसिंह को राम नगर के
ii.
कालेखाँ को प्रेम नगर के
iii.
चाँदसिंह को श्याम नगर के
iv.
कालेखाँ को कृष्णा नगर के
12 ) राजा साहब का नाम क्या था ?
i किशनानंद ii परमानंद
iii श्यामानंद iv रामानंद
13)
पहलवान लुट्टन सिंह कितने साल तक अजेय रहा ?
i
10 साल ii 15 साल
iii
12 साल
iv 14 साल
14) रात्रि की विभीषिका को कौन चुनौती देता था ?
i.
कालेखाँ की ललकार
ii.
पहलवान की ढोलक
iii.
गाँव के युवक
iv.
लुट्टनसिंह के बेटे
15) दंगल का स्थान किसने ले लिया ?
i.
क्रिकेट के खेल ने
ii.
हॉकी के खेल ने
iii.
घोड़ों की रेस ने
iv. उपर्युक्त में से कोई नहीं
16) हम
सिंधु घाटी सभ्यता को जल संस्कृति कह सकते हैं क्योंकि
i.
वहां जल का अभाव रहता था ।
ii.
वहां जल की अधिक आवश्यकता थी।
iii.
वहां नदी,
कुएं, स्नानागार और जल की बेजोड़ निकासी व्यवस्था मिली
है।
iv.
वहां बहुत ज्यादा नहरें मिली हैं ।
17) लेखक ने सिंधु सभ्यता के
सौंदर्य-बोध को क्या नाम दिया है?
i राज-पोषित ii धर्म-पोषित
iii समाज-पोषित iv व्यापार-पोषित
18) असत्य कथन चुनिए
i.
सिंध में पत्थर और राजस्थान में तांबा मिलता था
ii.
यहाँ ज्वार ,
बाजरा और रागी की उपज होती थी
iii.
एक ही आकार की ईंटों 1:2:4 अनुपात का इस्तेमाल
हुआ है
iv. महाकुंड लगभग 45 फुट लंबा , 25 फुट चौड़ा और 7 फुट गहरा है
19)
'मोहनजोदड़ो' शब्द का क्या अर्थ है
?
i.
घास का ढेर
ii.
मिट्टी का टीला
iii.
रेत का मरुस्थल
iv. मुर्दों का टीला
20) मुअनजो-दड़ो के घरों में टहलते हुए लेखक को किस गाँव की याद आई?
i कुलधरा ii सिंध
iii मेलूहा iv शुभधरा