अनेक रूप के फूल पत्तों से रंग बिरंगी धरती
ये किस चित्रकार का कैनवास बनी है धरती ?
कलाकार हमेशा ही मुझे प्रभावित करते रहे हैं । शमशेर बहादुर सिंह चलते - चलते स्कैच यानी रेखाचित्र बना लिया करते थे । रविंद्र नाथ टैगोर , रज़ा ,अमृता शेरगिल आदि बहुत सारे नाम इस क्षेत्र में चमकते रहे हैं । कभी ये हस्तियाँ भी विद्यार्थी जीवन में संघर्ष करती रही होंगी । अगर बच्चे के अंदर हुनर को शुरुआत में ही पहचान लिया जाए तो उसे प्रोत्साहित किया जा सकता है । हमारे विद्यालय का यह लड़का दीपांशु जो भी देखता है हूबहू उसको कैनवास पर उतार देता है । लाजवाब है इसकी निरीक्षण शक्ति ! किस कदर यह सामने वाले के चेहरे को उन्हीं भावों के साथ अपने मनोमस्तिष्क में स्थिर रखता है और रेखाओं के माध्यम से कागज़ पर आकार देता है । अगर इस बच्चे को अभी से सब प्रकार की आवश्यक सहायता मिल जाती है तो यह भी अपनी शिक्षा प्राप्ति के साथ-साथ अपने हुनर को अपने शौक के रूप में आगे बढा सकता है ।





