गुरुवार, 14 सितंबर 2023

हिंदी पखवाड़ा

 हिंदी के उत्कर्ष में उत्कंठा, प्रयास और सहयोग 

केंद्रीय विद्यालय नाहरा 

14 सितंबर , 2023

सुबह से ही हिंदी दिवस की तैयारी में मग्न थे सभी विद्यार्थी और शिक्षकगण । अंजलि भर योगदान देना चाह रहे थे सभी अपना । कोई बैनर मंच पर लगा रहा था तो कोई कवियों के चित्र एक कैंनवास पर चिपका रहा था । चित्रसेन महाशय अपने चित्रों के माध्यम से मंचसज्जा को पूर्णता दे रहे थे । मीनाक्षी और आशु मैडम माँ सरस्वती की मूर्ति और दीप प्रज्ज्वलन के लिए दीया सही जगह पर व्यवस्थित कर रही थी । सभी बच्चे दौड़ - दौड़कर सभी कार्य पूरा कर रहे थी । देखते ही देखते पूरा वातावरण हिंदीमय हो गया था । कार्यक्रम काआरंभ प्राचार्य महोदय श्री भूप सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया  । सभी शिक्षक इस अभियान में अपना योगदान देने के लिए आतुर दिखाई दे रहे थे । एक-एक कर सभी ने अपनी भूमिका निभाई । संपादकीय समिति के सदस्य बने सभी बच्चों ने भी इस में अपना योगदान दिया । सभी कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय थे । इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । 









 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें