शनिवार, 13 नवंबर 2021

विभिन्न माध्यमों के लिए लेखन MCQ



 


        

                              विभिन्न माध्यमों के लिए लेखन

 

प्रश्न 1 निम्नलिखित में से सत्य कथन का चुनाव कीजिए :

क.  अखबारपत्र-पत्रिकाओं,रेडियो और टेलीविज़न के लिए लिखने का एक तरीका होता है ।

ख. अखबारपत्र-पत्रिकाओं,रेडियो और टेलीविज़न के लिए लिखने का अलग-अलग  तरीका होता है ।

ग.   अखबार और पत्र-पत्रिकाओं में लेखन शैली रेडियो और टेलीविज़न के लिए लेखन शैली से अलग होती है ।

घ.   अखबार और रेडियो में लेखन शैली पत्र-पत्रिकाओं और टेलीविज़न के लिए लेखन शैली से अलग होती है ।

उत्तर : ग 

प्रश्न 2 निम्नलिखित में से सर्वाधिक उचित कथन का चुनाव कीजिए :

क.  अखबार पढने के लिए और रेडियो सुनने के लिए होता है ।

ख. टेलीविज़न देखने के लिए ज्यादा महत्त्वपूर्ण है ।

ग.   इंटरनेट पर देखने सुनने और पढने की सुविधा होती है ।

घ.   उपर्युक्त तीनों । 

उत्तर : घ 

प्रश्न 3 जनसंचार का कोई भी माध्यम पसंदीदा होने का आधार होता है :

क.  वह माध्यम हमारी रुचि और स्वभाव के अनुकूल होता है ।

ख. वह माध्यम हमारी जरुरतों को पूरा करता है ।

ग.   वह माध्यम हमारी पहुँच के अंदर होता है ।

घ.   उपर्युक्त तीनों ।

उत्तर : घ 

 

प्रश्न 4  जनसंचार माध्यमों की असली शक्ति उनके परस्पर ------------होने में निहित होती है :

क.  विरोधी

ख. प्रतिद्वंद्वी

ग.   पूरक और सहयोगी

घ.   उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर : ग

 

प्रश्न 5 अखबार में समाचार पढने और रुककर सोचने में ---------,टीवी पर घटनाओं को देखने में -----------और रेडियो पर खबरों को सुनने में --------का अहसास होता है। सही क्रम को पहचानिए :

क.  संतुष्टि जीवंतता उन्मुक्तता

ख. संतुष्टि उन्मुक्तता जीवंतता

ग.   जीवंतता संतुष्टि उन्मुक्तता

घ.   उन्मुक्तता जीवंतता संतुष्टि

उत्तर : क 

 

प्रश्न 6  जनसंचार के आधुनिक माध्यमों में सबसे पुराना माध्यम है :

क.  रेडियो

ख. टेलीविज़न

ग.   प्रिंट

घ.   इंटरनेट

उत्तर : ग

प्रश्न 7  आधुनिक छापाखाने के आविष्कार का श्रेय जाता है :

क.  फ्रांस के गुटेनबर्ग को

ख. जर्मनी के गुटेनबर्ग को

ग.   चीन रेनेसां को

घ.   मार्क जुकरबर्ग को

उत्तर : ख

  प्रश्न 8   भारत में पहला छापाखाना खोला गया :

क.  सन् 1856 में गोवा में

ख. सन् 1556 में गोवा में

ग.   सन् 1856 में कोलकाता में

घ.   सन् 1756 में दिल्ली में

उत्तर : ख

प्रश्न 9  भारत में छापाखाना खोलने का उद्देश्य था :

क.  भारतीयों को शिक्षित करना

ख. अखबार छापना

ग.   धर्म प्रचार की पुस्तकें छापना

घ.   धन कमाना

उत्तर : ग

प्रश्न 10 मुद्रित माध्यम की सबसे बड़ी शक्ति है :

क.  भाषा का विस्तार

ख. स्थायित्व

ग.   चिंतन

घ.   विश्लेषण

उत्तर : ख

प्रश्न 11 किस माध्यम में गंभीर और गूढ बातें लिखी जा सकती हैं  :

क.  रेडियो माध्यम 

ख. मुद्रित माध्यम

ग.   टेलीविजन माध्यम

घ.   उपरोक्त सभी 

उत्तर : ख

प्रश्न 12 अखबार में समाचार या रिपोर्ट को प्रकाशन हेतु स्वीकार करने की अंतिम समय सीमा   :

क.  डेडलाइन

ख. रेडलाइन

ग.   स्वीकृत सीमा

घ.   अस्वीकृत सीमा

उत्तर : क

प्रश्न 13  किसी भी समाचार को अखबार में जगह मिलती है :

क.   महत्त्व और जगह की उपलब्धता के अनुसार

ख.  प्राप्ति समय के अनुसार

ग.    प्रेषक के महत्त्व के अनुसार

घ.   संपादक की इच्छानुसार


उत्तर : क

प्रश्न 14 इस माध्यम को श्रोताओं से संचालित माध्यम माना जाता है  :

क.  मुद्रित माध्यम

ख. टेलीविजन माध्यम

ग.   इंटरनेट

घ.   रेडियो माध्यम


उत्तर : घ

प्रश्न 15  ये एकरेखीय माध्यम कहलाते हैं :

क.  टेलीविजन और मुद्रित माध्यम

ख. रेडियो और टेलीविजन माध्यम

ग.   इंटरनेट और मुद्रित माध्यम

घ.   रेडियो और मुद्रित माध्यम


उत्तर : ख

प्रश्न 16  कौन-सा कथन सही नहीं है 

क.  उलटा पिरामिड शैली में सूचनाओं को घटते क्रम में लिखा जाता है

ख. इस शैली में क्लाइमेक्स खबर के बिलकुल शुरु में आता है

ग.   उलटा पिरामिड शैली में निष्कर्ष निकाला जाता है

घ.   उलटा पिरामिड शैली में खबर को तीन हिस्सों में बाँटा जाता है


उत्तर : ग

प्रश्न 17  कौन-सा कथन सही नहीं है 

क.   रेडियो प्रसारण के लिए समाचार कॉपी को ट्रिपल स्पेस में टाइप किया जाना चाहिए ।

ख.  हस्तलिखित समाचार कॉपी का प्रयोग होना चाहिए ।

ग.    एक लाइन में अधिकतम 12-13 शब्द होने चाहिए ।

घ.   पृष्ठ के आखिर में कोई लाइन अधूरी नहीं होनी चाहिए । 


उत्तर : ख

प्रश्न 18 कौन-सा कथन सही नहीं है 

क.   टी.वी. में विजुअल और वॉयस ओवर के साथ दो तरह की आवाजें और होती हैं ।

ख.  बाइट दो वायस ओवर का अंतराल भरने के लिए पुल का काम करते हैं ।

ग.    शूट करते समय खुद-ब-खुद आ जाने वाली आवाजें नेट साउंड कहलाती हैं ।

घ.   टी.वी. खबरों के आठ चरण होते हैं ।


उत्तर : घ

प्रश्न 19  इंटरनेट कनेक्शनों की संख्या लगातार बढती जा रही है क्योंकि :

क.  इंटरनेट पर हम हर कहीं की खबरें पढ सकते हैं ।

ख. दुनिया भर की चर्चाओं-परिचर्चाओं में भाग ले सकते हैं ।

ग.   आवश्यकतानुसार किसी भी समय के अखबार निकाल सकते हैं ।

घ.   उपर्युक्त सभी


उत्तर : ख

प्रश्न 20 वैश्विक स्तर पर सच्चे अर्थ में पत्रकारिता की शुरुआत ------------- के बीच हुई 

क.  1983 से 2002

ख. 1982 से 2001

ग.   1983 से 2001

घ.   1993 से 2001


उत्तर : क

प्रश्न 21  निम्नलिखित में से वेब भाषा कौन-सी है 

क.   ईमेल

ख.  एचटीएमएल

ग.    एक्सप्लोरर

घ.   नेटस्केप


उत्तर : ख

प्रश्न 22   भारत में अब इंटरनेट पत्रकारिता का कौन-सा दौर चल रहा है 

क.  दूसरा

ख. तीसरा

ग.   पहला

घ.   चौथा


उत्तर : क

प्रश्न 23   भारत की पहली साइट किसे कहा जाता है 

क.  आईबीएन

ख. रीडिफ़

ग.   आजतक

घ.   सीफी


उत्तर : ख

प्रश्न 24   हिंदी का कौन-सा अखबार प्रिंट रूप में न होकर केवल इंटरनेट पर उपलब्ध है 

क.  नयी दुनिया

ख. वेब दुनिया

ग.   प्रभा साक्षी

घ.   प्रभात खबर


उत्तर : ग


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें